पुरुषों में गंजेपन के लिए डीएचटी यानी डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (dihydrotestosterone) को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना गया है. यह हार्मोन स्कैल्प में रिसेप्टर्स से अटैच होकर बालों के रोमछिद्रों को डैमेज कर सकता है. इसकी वजह से धीरे-धीरे बाल कम होने लगते हैं और व्यक्ति गंजा होने लगता है. यहीं पर काम आता है डीएचटी ब्लॉकर तेल, जो पुरुषों को गंजेपन से बचाकर बालों को झड़ने और गिरने से बचा सकता है. इसके लिए सत्व आयुर्वेद वर्धना हेयर ऑयल व बॉटनिक एसेंशियल्स अनियन हेयर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आज इस लेख में आप डीएचटी ब्लॉकर से युक्त विभिन्न तेलों के बारे में जानेंगे –
(और पढ़ें – डीएचटी ब्लॉकर टैबलेट के फायदे)
External Content
Sponsored: