औसतन एक महिला के पीरियड्स का साइकल 28 दिन का होता है, लेकिन कुछ महिलाओं में यह साइकल 24 से 38 दिन का भी हो सकता है. अगर मेन्स्ट्रूअल साइकल छोटा होता है, तो एक महिला को 1 माह में 2 बार पीरियड्स आ सकते हैं. इसके कारण में एंडोमेट्रिओसिस, पेरिमेनोपॉज और थाइरायड संबंधी दिक्कतें शामिल हैं. प्यूबर्टी की वजह से तुरंत शुरू हुए पीरियड्स या फाइब्रॉइड जैसी चिकित्सकीय स्थितियों के चलते भी 1 माह में 2 बार पीरियड्स आने का जोखिम रहता है. 1 माह में 2 बार पीरियड्स का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है.
आज इस लेख में आप जानेंगे कि 1 माह में 2 बार पीरियड्स के क्या कारण, जोखिम और इलाज क्या-क्या हैं –
(और पढ़ें – मासिक धर्म में दर्द का इलाज)
External Content
Sponsored: