हार्मोन ऐसे केमिकल हैं, जिनका निर्माण एंडोक्राइन सिस्टम में होता है. हार्मोन खून के जरिए टिश्यू और अंगों में पहुंचते हैं और उन्हें बताते हैं कि कब और क्या करना है. शरीर की अधिकतर प्रक्रिया को नियमित करने में हार्मोन की भूमिका जरूरी है. हार्मोन मेटाबॉलिज्म, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, रिप्रोडक्टिव साइकल, सेक्शुअल फंक्शन, मूड और तनाव के स्तर को नियमित करने के लिए जरूरी हैं. ऐसे में अगर हार्मोन असंतुलित हो जाएं, तो कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में हार्मोन असंतुलन की दवा लेना जरूरी हो जाता है. इसके लिए माय उपचार आयुर्वेदिक प्रजनस व लाइफ अवेदा हार्मोनल इमबैलेन्स केयर पैक आदि दवाएं फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
आज इस लेख में आप हार्मोनल असंतुलन की दवाओं के बारे में विस्तार से जानेंगे –
(और पढ़ें – असंतुलित प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का इलाज)
External Content
Sponsored: