त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए इसमें लोच का होना जरूरी होता है. जब त्वचा अपनी लोच खोने लगती है, तो झुर्रियों व फाइन लाइंस आदि की समस्याएं होने लगती हैं. साथ ही त्वचा ढीली पड़ने लगती है. युवावस्था में त्वचा की लोच सबसे अधिक होती है. फिर उम्र बढ़ने के साथ त्वचा की लोच भी कम होने लगती है. वैसे तो बढ़ती उम्र में त्वचा की लोच का कम होना और झुर्रियां पड़ना आम है, लेकिन स्किन में इलास्टिसिटी को बढ़ाकर इस प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है. इसलिए, अगर आपकी उम्र भी बढ़ रही है और त्वचा पर झुर्रियां पड़ रही हैं, तो आप स्किन इलास्टिसिटी को बढ़ाने के लिए उपाय आजमा सकते हैं.
आज इस लेख में आप स्किन इलास्टिसिटी में आने वाली कमी और इसे ठीक करने के उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे –
(और पढ़ें – चेहरे पर चमक लाने के उपाय)
External Content
Sponsored: