अकरकरा के बारे में कम ही लोग जानते हैं. यह एक जड़ी-बूटी है, जिसका उपयोग आयुर्वेद में तरह-तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम एनासाइक्लस पाइरेथ्रम (Anacyclus pyrethrum) है. अकरकरा का उपयोग आयुर्वेद, यूनानी और चीनी चिकित्सा में किया जाता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीडायबिटीज, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. ऐसे में अकरकरा डायबिटीज व अल्जाइमर समेत कई रोगों को ठीक करने में मदद कर सकती है. अकरकरा का उपयोग यौन समस्याओं में भी करना फायदेमंद माना जाता है. अकरकरा यौन इच्छा और शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में सहायक हो सकती है.
आज इस लेख में आप सेक्स समस्याओं के लिए अकरकरा के फायदों में बारे में विस्तार से जानेंगे –
(और पढ़ें – यौन शक्ति कम होने का उपचार)
External Content
Sponsored: