गोक्षुर एक छोटा पत्तेदार पौधा होता है. यह कैल्ट्रोप परिवार का सदस्य है. गोक्षुर का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में लंबे समय से किया जा रहा है. इसमें दवा बनाने के लिए गोक्षुर की जड़ों और फलों का इस्तेमाल किया जाता है, जो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने में असरदार होते हैं. गोक्षुर किडनी की बीमारी, पुरानी खांसी, अस्थमा और यूरिनरी ट्रैक्ट डिसऑर्डर जैसी समस्याओं को ठीक कर सकता है. इसके साथ ही गोक्षुर को यौन स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना गया है.
आज इस लेख में आप यौन स्वास्थ्य या सेक्स के लिए गोक्षुर के फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे –
(और पढ़ें – सेक्स पावर बढ़ाने की मेडिसिन)
External Content
Sponsored: