सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिला को पूरी तरह से रिकवर होने में समय लगता है. सी-सेक्शन के चलते शरीर पर टांके आए होते हैं, जिस कारण महिला को कई तरह की परेशानियां आती हैं. अब ऐसे में सेक्स करना उस महिला के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है. कई महिलाएं सेक्स के दौरान दर्द भी महसूस करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सी-सेक्शन के बाद कुछ सुरक्षित सेक्स पोजीशन अपनाकर महिलाएं किसी भी असहज स्थिति से बच सकती हैं. इन सेक्स पोजीशन में वुमन ऑन टॉप, साइड लाइंग व रिवर्स काउगर्ल आदि शामिल हैं.
आज इस लेख में आप जानेंगे कि सिजेरियन डिलीवरी के बाद सुरक्षित सेक्स पोजीशन कौन-कौन सी हैं –
(और पढ़ें – डिलीवरी के बाद संबंध कब बनाएं)
External Content
Sponsored: