सर्दियों में फटे होंठों के लिए घरेलू उपचार

175

सर्दियों में होंठों की नमी कहीं खो-सी जाती है. इसकी वजह से होंठों में जलन, घाव, चुभन आदि महसूस हो सकती है. जहां फटे होंठ चेहरे पर बदसूरती का अहसास कराते हैं, वहीं शारीरिक पीड़ा का कारण भी बनते हैं. शरीर अन्य हिस्सों के मुकाबले होंठों की त्वचा पर मौसम का असर ज्यादा होता है. विशेषज्ञों का कहना है की होंठों की त्वचा चेहरे की त्वचा से 10 गुणा तेजी से शुष्क होती है. होंठों की त्वचा में शरीर के अन्य हिस्सों के मुकाबले तैलीय ग्रन्थियां भी नहीं होती हैं. ऐसे में सर्दियों के दौरान होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खें इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

आज इस लेख में आप जानेंगे कि सर्दियों में होंठों को बचाने के लिए कौन-कौन से घरेलू नुस्खे कारगर हो सकते हैं –

(और पढ़ें – शहनाज हुसैन से जानें सर्दियों में पिगमेंटेशन के उपाय)

External Content



Source link

Sponsored: