सर्दियों में दमकती त्वचा के लिए शहनाज हुसैन के टिप्स

126

सर्दियों में त्वचा रूखी होकर बेजान-सी नजर आने लगती है. इससे त्वचा की रंगत खोने लगती है. ऐसे में कुछ महिलाएं केमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे तुरंत राहत तो मिलती है, लेकिन बाद में इससे त्वचा और खराब हो सकती है. ऐसे में सर्दियों के दौरान त्वचा पर निखार बनाए रखने के लिए घरेलू सामग्रियों का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए हल्दी, चंदन, बेसन व अंडा आदि को फेस पैक की तरह लगाया जा सकता है.

आज इस लेख में आप उन घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे, जिनकी मदद से सर्दियों में भी त्वचा पर निखार बनाया जा सकता है –

(और पढ़ें – शहनाज हुसैन से जानें सर्दियों में पिगमेंटेशन के उपाय)

External Content



Source link

Sponsored: