शहनाज हुसैन से जानें सर्दियों में पिगमेंटेशन के उपाय

96

सर्दियों में सूरज की रोशनी में बैठने के कई फायदे हैं. इससे शरीर को गर्माहट मिलने के साथ-साथ विटामिन-डी भी प्रचुर मात्रा में मिलता है. वहीं, इस दौरान थोड़ी-सी लापरवाही त्वचा पर कालेपन व दाग-धब्बों का कारण बन सकती है. इन काले दाग-धब्बों को ही पिगमेंटेशन कहा जाता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि शरीर में मौजूद मेलेनिन नाम का पिगमेंट आपकी त्वचा को रंगत देता है, लेकिन ज्यादा देर धूप में बैठने से यह मेलेनिन बढ़ जाता है और पिगमेंटेशन का कारण बन सकता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इन पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है.

आज इस लेख में आप जानेंगे कि सर्दियों में किस प्रकार घरेलू नुस्खों के जरिए पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है –

(और पढ़ें – शहनाज हुसैन से जानें रात के लिए स्किन केयर टिप्स)

External Content



Source link

Sponsored: