लिवर पेट के दाहिनी तरफ ऊपर पसलियों के नीचे पाया जाने वाला अंग है. यह शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक होता है, क्योंकि लिवर शरीर में कई कार्यों को करने में अहम भूमिका निभाता है. यह दवाइयों, शराब और अन्य जहरीले पदार्थों को तोड़ने का काम करता है. इसके साथ ही लिवर फैट को पचाने में मदद करता है और पित्त का उत्पादन करता है. इतना ही नहीं लिवर ग्लूकोज जैसे पोषक तत्वों को स्टोर भी करता है, लेकिन कई पदार्थ लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसमें शराब भी शामिल है. शराब को लिवर खराब होने के सबसे प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है.
आज इस लेख में आप शराब पीने की वजह से लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षणों के बारे में विस्तार से जानेंगे –
(और पढ़ें – लिवर इन्फेक्शन का इलाज)
External Content
Sponsored: