मेनोपॉज यानी रजोनिवृत्ति ऐसी स्थिति है, जिसमें महिला के पीरियड्स हमेशा के लिए बंद हो जाते हैं. मूड में बदलाव, वजन बढ़ना, सोने में परेशानी होना और हॉट फ्लैशेज आदि मेनोपॉज के लक्षण हो सकते हैं. इस दौरान महिलाओं को कई तरह की शारीरिक और मानसिक बदलावों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि मेनोपॉज यौन स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है. जी हां, मेनोपॉज में महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसका असर यौन स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इसमें सेक्स के दौरान दर्द होना सबसे आम माना जाता है. इस स्थिति को डिस्परेयूनिया कहा जाता है.
आज इस लेख में आप मेनोपॉज में दर्दनाक सेक्स के कारणों और इलाज के बारे में विस्तार से जानेंगे –
(और पढ़ें – महिलाओं की ये समस्याएं बनाती हैं सेक्स को दर्दनाक)
External Content
Sponsored: