मेकअप हटाने के शहनाज हुसैन के टिप्स – Shahnaz husain makeup removal tips in Hindi

167



खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप किया जाता है, लेकिन त्वचा की सेहत के लिए इसे हटाना भी जरूरी है. रात को बिना मेकअप हटाए सोने से त्वचा के छिद्र बंद हो सकते हैं. इससे त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिस कारण त्वचा खुद को रिपेयर नहीं कर पाती है और त्वचा बेजान नजर आने लगती है. साथ ही मेकअप में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे त्वचा पर मुंहासे, झुर्रियांदाग-धब्बे उभर आते हैं. जिस प्रकार त्वचा के टाइप के अनुसार मेकअप किया जाता है, उसी प्रकार त्वचा के टाइप के अनुसार मेकअप हटाने के तरीके भी अलग-अलग हैं.

आज इस लेख में आप हर टाइप की त्वचा के अनुसार मेकअप हटाने के टिप्स जानेंगे –

External Content

(और पढ़ें – फंक्शन में अलग दिखने को शहनाज हुसैन के टिप्स)



Source link

Sponsored: