प्रेगनेंसी ब्रेन : क्या है, लक्षण, कारण व समाधान

248

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई तरह की शारीरिक और मानसिक बदलावों का सामना करना पड़ता है. इनमें से कुछ बदलाव सामान्य होते हैं, जो अधिकतर महिलाओं में नजर आते हैं. इसमें प्रेगनेंसी ब्रेन भी शामिल है. इस स्थिति में गर्भवती महिलाओं को याददाश्त से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. शोध की मानें, तो 81 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को याददाश्त कम होने की समस्या महसूस हो सकती हैं. खासकर तीसरी तिमाही में महिलाओं को प्रेगनेंसी ब्रेन का अधिक सामना करना पड़ता है.

आज इस लेख में आप जानेंगे कि प्रेगनेंसी ब्रेन के लक्षण, कारण व इलाज क्या-क्या हैं –

(और पढ़ें – प्रेगनेंसी में होने वाली समस्याएं)

External Content



Source link

Sponsored: