प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस को प्राइमरी बिलियरी कोलेंजाइटिस (Cholangitis) भी कहा जाता है. यह एक क्रोनिक रोग है, जिसमें लिवर में मौजूद बाइल डक्ट (bile duct) यानी पित्त नलिकाएं धीरे-धीरे नष्ट होने लगती हैं. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह लिवर फेलियर का रूप ले सकता है. इसके लक्षण में हड्डियों और जोड़ों में दर्द, हमेशा थकान महसूस होना, स्किन में खुजली होना, आंखों और मुंह का सूखना शामिल है. वहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस क्यों होता है.
आज इस लेख में आप प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में जानेंगे –
(और पढ़ें – लिवर को मजबूत करने के लिए क्या खाएं)
External Content
Sponsored: