पीरियड्स से पहले गैस के लक्षण, कारण व इलाज

171

पीरियड्स से पहले और पीरियड्स के दौरान एक महिला का पूरा सिस्टम हिल जाता है. यह न सिर्फ शारीरिक बल्कि मूड में बदलाव का कारण भी बनता है. इसमें एक बदलाव गैस की समस्या भी है, जिससे कई महिलाएं गुजरती हैं. यह अमूमन पीरियड्स के पहले होता है, हालांकि पीरियड्स के दौरान और बाद में भी गैस होने के चांसेज रहते ही हैं. पीरियड्स गैस के लक्षणों में डकार आना, गैस निकलना और पेट में दर्द जैसे लक्षण शामिल हैं. यह महिला के डायजेस्टिव ट्रैक्ट के धीमा होने के कारण होता है. पीरियड्स से पहले गैस के इलाज में एक्सरसाइज, सही डाइट का सेवन और ओवर द काउंटर दवाइयों का सेवन शामिल है. आइए, पीरियड्स से पहले गैस के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में विस्तार से जानते हैं –

(और पढ़ें – मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव होना)



Source link

Sponsored: