एक्यूपंक्चर पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है, जिसका प्रयोग सदियों से किया जा रहा है. यह पारंपरिक चीनी ट्रीटमेंट है. एक्यूपंक्चर की मदद से शरीर की कई परेशानियां, जैसे- सिरदर्द, मतली व ब्लड प्रेशर इत्यादि का इलाज किया जा सकता है. इतना ही नहीं, स्किन के लिए भी एक्यूपंक्चर फायदेमंद हो सकता है. एक्यूपंक्चर महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट से कहीं ज्यादा बेहतर हो सकता है. स्किन पर मौजूद झुर्रियों को कम करने के लिए एक्यूपंक्चर की मदद ली जा सकती है. यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में प्रभावी हो सकता है.
आज इस लेख में आप झुर्रियों के लिए एक्यूपंक्चर के फायदे, सावधानी और रिजल्ट के बारे में जानेंगे –
(और पढ़ें – चेहरे की झुर्रियां हटाने के घरेलू उपाय)
External Content
Sponsored: