गर्भावस्था में खून के थक्के बनने से कैसे रोकें?

177

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में खून के थक्के बनने की आशंका ज्यादा रहती है. ये खून के थक्के पैर के निचले हिस्से, जांघ, पेल्विस या बांहों में बन सकते हैं. इसकी वजह से फेफड़ों तक खून पहुंचने में बाधा आ सकती है. मेडिकल भाषा में इसे डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis) यानी डीवीटी कहा जाता है. आंकड़े बताते हैं कि आम महिलाओं की तुलना में गर्भवती महिलाओं में खून के थक्के बनने की आशंका 5 गुणा अधिक होती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उस समय गर्भवती महिलाओं का शरीर कई तरह के बदलाव से गुजर रहा होता है. सांस लेने में दिक्कत, चेस्ट में दर्द और खांसी के साथ खून आना गर्भावस्था में खून के थक्के बनने के लक्षण हैं.

आज इस लेख में आप जानेंगे कि गर्भावस्था में खून के थक्के बनने से कैसे रोका जा सकता है –

(और पढ़ें – गर्भावस्था में रक्तस्राव का इलाज)

External Content



Source link

Sponsored: