क्या डायबिटीज के कारण यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है?

180

यीस्ट एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन है. यह इंफेक्शन मुंह, पैर या जननांग क्षेत्र में हो सकता है, लेकिन वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन सबसे आम है. हर 4 में से 3 महिलाओं को अपने जीवनकाल में कभी-न-कभी यीस्ट इंफेक्शन का सामना करना ही पड़ता है. यीस्ट इंफेक्शन को कैंडिडिआसिस के रूप में भी जाना जाता है. वैसे तो यीस्ट इंफेक्शन कई कारणों से हो सकता है, लेकिन डायबिटीज को यीस्ट इंफेक्शन का मुख्य कारण माना जा सकता है. डायबिटीज के चलते यीस्ट इंफेक्शन का जोखिम कई गुना बढ़ सकता है, लेकिन यीस्ट इंफेक्शन का इलाज संभव है.

आज इस लेख में आप डायबिटीज की वजह से होने वाले यीस्ट इंफेक्शन के बारे में विस्तार से जानेंगे –

(और पढ़ें – शुगर का आयुर्वेदिक इलाज)

External Content



Source link

Sponsored: