रात को सोते समय अचानक कुछ सेकंड के लिए सांस रुक जाने की समस्या को स्लीप एपनिया कहा जाता है. स्लीप एपनिया के मुख्य तौर पर 3 प्रकार माने गए हैं ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया, सेंट्रल स्लीप एपनिया व कॉम्प्लेक्स स्लीप एपनिया सिंड्रोम. अगर बात सिर्फ कॉम्प्लेक्स स्लीप एपनिया सिंड्रोम की हो, तो सोते हुए अचानक से जाग जाना और अगले दिन थकान महसूस होना इसके लक्षण हैं. वहीं, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया व सेंट्रल स्लीप एपनिया एक साथ होना इसका मुख्य कारण माना गया है.
आज इस लेख में आप कॉम्प्लेक्स स्लीप एपनिया सिंड्रोम के लक्षण, कारण व इलाज के बारे में मुख्य रूप से जानेंगे –
(और पढ़ें – अनिद्रा का आयुर्वेदिक इलाज)
External Content
Sponsored: