किन संक्रमण से बाल झड़ते हैं व इलाज

149

बालों का झड़ना आम समस्या मानी जाती है. पोषक तत्वों की कमी, बालों की देखभाल न कर पाना या फिर कोई मेडिकल कंडीशन की वजह से बाल झड़ सकते हैं. बालों का झड़ना तभी तक सामान्य होता है, जब तक प्रतिदिन 50-100 बाल झड़ते हैं. अगर इससे अधिक बाल झड़ रहे हैं, तो स्थिति को गंभीर माना जाता है. इस स्थिति में व्यक्ति को गंजेपन तक का भी सामना करना पड़ सकता है. बाल झड़ने के सामान्य कारणों के बारे में तो हर कोई जानता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ इंफेक्शन यानी संक्रमण भी बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं. कुछ संक्रमण ऐसे हैं, जो बालों के झड़ने में योगदान दे सकते हैं.

आज इस लेख में आप उन संक्रमणों के बारे में विस्तार से जानेंगे, जो बालों के झड़ने का कारण बनते हैं –

(और पढ़ें – बाल झड़ने का आयुर्वेदिक इलाज)

External Content



Source link

Sponsored: