कार्डियोटॉक्सिसिटी

134


कैंसर एक गंभीर बीमारी है. इसका इलाज समय पर करवाना जरूरी होता है. कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी की जाती है. रेडिएशन और कीमोथेरेपी कैंसर सेल्स को नष्ट करने में मदद करते हैं. इससे व्यक्ति कैंसर से तो बच जाता है, लेकिन कैंसर का इलाज हृदय को प्रभावित कर सकता है. जी हां, कैंसर का इलाज करवाने वाले लोगों में हृदय रोग विकसित होने की आशंका रहती है. इस अवस्था को कार्डियोटॉक्सिसिटी कहा जाता है. कीमोथेरेपी, दवाइयां और सीने में रेडिएशन थेरेपी वाले कैंसर रोगियों में हृदय संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती है. कैंसर के उपचार के कई वर्षों बाद हृदय रोग विकसित हो सकते हैं.

आज इस लेख में आप कैंसर के इलाज से हृदय पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से जानेंगे –

External Content

(और पढ़ें – हृदय रोग से बचने के उपाय)



Source link

Sponsored: