जिन लोगों के बाल कर्ली यानी घुंघराले होते हैं, वे अक्सर स्ट्रेट बालों की चाहत रखते हैं. स्ट्रेट बाल सभी तरह के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं. साथ ही पर्सनालिटी में भी सुधार करते हैं. ऐसे में अक्सर लोग कर्ली, फ्रिजी या घुंघराले बालों को स्ट्रेट बनाने के लिए हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग हेयर स्ट्रेटनिंग और रिबॉन्डिंग भी करवाते हैं. इससे बाल सीधे तो हो जाते हैं, लेकिन बाल क्षतिग्रस्त हो सकते हैं और हेयर फॉल भी शुरू हो सकता है. ऐसे में आप बाजार में मौजूद कुछ खास शैंपू की मदद से कर्ली बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं.
आज इस लेख में आप कर्ली बालों के लिए बेस्ट शैंपू के नामों के बारे में जानेंगे –
(और पढ़ें – बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू)
External Content
Sponsored: