एनीमिया व कैंसर के बीच संबंध और टिप्स

175

कैंसर एक गंभीर बीमारी होती है, जो जानलेवा तक साबित हो सकती है. इसलिए, कैंसर का समय पर इलाज करवाना जरूरी होता है. जो व्यक्ति कैंसर से पीड़ित होता है, उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही कैंसर के इलाज के दौरान भी कुछ सामान्य समस्याएं महसूस हो सकती हैं. इसी में से एक है एनीमिया. जी हां, अगर किसी को कैंसर है और सांस लेने में तकलीफ, थकानसिर में दर्द जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो ये एनीमिक हो सकता है. एनीमिया कैंसर के उपचार का एक सामान्य दुष्प्रभाव हो सकता है. इतना ही नहीं कुछ मामलों में कैंसर ही एनीमिया का कारण होता है.

आज इस लेख में आप एनीमिया और कैंसर के बीच के संबंध के बारे में विस्तार से जानेंगे –

(और पढ़ें – एनीमिया के घरेलू उपाय)

External Content



Source link

Sponsored: