एट्रियल फ्लटर के लक्षण, कारण व इलाज

166

जब दिल का ऊपरी चैम्बर तेजी से धड़कने लगता है, तो इस स्थिति को एट्रियल फ्लटर कहा जाता है. इसकी वजह से दिल तेजी से धड़कता है, लेकिन यह धड़कन अमूमन नियमित रहती है. एट्रियल फ्लटर के लक्षण में सांस लेने में तकलीफ, बेहोशी महसूस होना, कन्फ्यूजन व थकान हो सकती है. इसका कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह दिल की किसी भी समस्या, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट वाल्व डिसऑर्डर से हो सकता है. एट्रियल फ्लटर के इलाज के लिए डॉक्टर का लक्ष्य दिल की धड़कन को सामान्य करने का होता है. इसके लिए डॉक्टर दवाइयों के साथ ही एबलेशन थेरेपी की सलाह दे सकता है.

आज इस लेख में आप एट्रियल फ्लटर के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में विस्तार से जानेंगे –

(और पढ़ें – हृदय रोग से बचने के उपाय)

External Content



Source link

Sponsored: