स्ट्रेट, सॉफ्ट और शाइनी बाल खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं. वहीं, कुछ लोगों के बाल फ्रिजी या उलझे हुए होते हैं. उलझे हुए बालों को सुलझाना काफी मुश्किल होता है. रूखेपन की वजह से बाल उलझे हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे बालों में नमी की कमी होने लगती है, बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. ऐसे में उलझे बालों को स्ट्रेट करने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. आप चाहें तो उलझे बालों पर घर में बने हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं. होममेड हेयर मास्क से बालों को पोषण मिलता है और बाल प्राकृतिक रूप से सॉफ्ट व चमकदार बनते हैं.
आज इस लेख में आप जानेंगे कि उलझे बालों के लिए घर में हेयर मास्क किस प्रकार बनाए जा सकते हैं –
(और पढ़ें – बालों के विकास के लिए हेयर मास्क)
External Content
Sponsored: