इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस) को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर माना जाता है, जिससे दुनियाभर में लाखों लोग प्रभावित होते हैं. पेट दर्द, सूजन, कब्ज और दस्त आदि को आईबीएस के लक्षण माना गया है. हालांकि, आईबीएस का सटीक कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आंत में आने वाली किसी भी तरह की समस्या और मानसिक तनाव मिलकर इस समस्या का कारण बन सकते हैं. वहीं, आईबीएस के विभिन्न प्रकार हैं, जिनमें से 4 प्रमुख कारकों का यहां जिक्र किया गया है. साथ ही उनके लक्षण, व इलाज भी बताए गए हैं.
आज इस लेख में हम चार प्रकार के आईबीएस के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे –
(और पढ़ें – आईबीएस की एलोपैथिक दवाएं)
External Content
Sponsored: