जब शराब पीने से लिवर डैमेज होता है, तो इससे अल्कोहल लिवर डिजीज होने का जोखिम रहता है. लगातार शराब का सेवन करने से लिवर में सूजन हो जाती है. अल्कोहल लिवर डिजीज के 4 प्रकार माने गए हैं. नॉजिया, भूख न लगना, थकान व पीलिया आदि अल्कोहल लिवर डिजीज के लक्षण हैं. शराब का सेवन करते रहना, परिवार में किसी को पहले से अल्कोहल लिवर डिजीज होना आदि इसके जोखिम कारक हैं. अल्कोहल लिवर डिजीज के इलाज के तौर पर डॉक्टर अल्कोहल से दूरी, कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी और दवाइयों का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं.
आज इस लेख में आप जानेंगे कि अल्कोहल लिवर डिजीज के प्रकार, लक्षण, जोखिम और उपचार क्या हैं –
(और पढ़ें – लिवर रोग का आयुर्वेदिक इलाज)
External Content
Sponsored: