हर्निया को आम समस्या माना गया है. दुनियाभर में करोड़ों लोग हर्निया का सामना कर रहे हैं. हर्निया किसी भी लिंग और उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है. हर्निया तब होता है, जब पेट की मसल्स कमजोर हो जाती हैं. इस स्थिति में पेट में से कोई अंग या फैटी टिश्यू बाहर निकल आते हैं. हर्निया के कई प्रकार होते हैं. इसमें इनगुइनल हर्निया, फीमोरल हर्निया और अम्बिलिकल हर्निया सबसे आम हैं. अगर अम्बिलिकल हर्निया की बात की जाए, तो ये शिशुओं और व्यस्कों दोनों को हो सकता है और इसके लक्षण साफ नजर आते हैं.
आज इस लेख में हम अम्बिलिकल हर्निया के लक्षण, कारण व इलाज के बारे में बताएंगे –
(और पढ़ें – अंडकोष में हर्निया का इलाज)
External Content
Sponsored: